पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में AIMIM पार्टी से सबा कुतुब बनी वाइस प्रेसिडेंट की उम्मीदवार…..

Patna : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की AIMIM पार्टी से एक मात्र छात्रा सबा कुतुब वाइस प्रेसिडेंट की उम्मीदवार है.
जी हां छात्र संघ चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल इमान ने AIMIM पार्टी से वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार सबा कुतुब पर भरोसा जताया है.

AIMIM पार्टी से मो० मुर्तुजा ने दाखिल किया नामांकन…..
इसको लेकर AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल ईमान, और AIMIM पार्टी के कन्वेनर सह स्टार प्रचारक सह सामाजिक कार्यकर्ता जनाब मो० सोनू, ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी में इस बार वाइस प्रेसिडेंट सबा कुतुब जी के टक्कर में कोई भी नहीं है. पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष जनाब एडवोकेट आदिल हसन , AIMIM पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री जनाब अफताब आलम , और AIMIM पार्टी के सभी बड़े नेता , और सभी कार्यकर्ता ने बताया कि बीजेपी, राजद, जदयू, जाप,एवं अन्य पार्टियों के छात्र उम्मीदवार में कोई दम नहीं है. एकतरफा जीत पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार सबा कुतुब जी की जीत तय है.