रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन हुआ सफलतापूर्वक, अब लालू की हो रही किडनी ट्रांसप्लांट…..

Patna: लालू प्रसाद यादव का आज किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है. जिसको लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को एक किडनी दे रही है..फिलहाल रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. उनकी एक किडनी निकाल ली गई है. और पिता लालू यादव को लगाई जा रही है. रोहिणी पूरी तरह से स्वस्थ है. ऐसा बताया जा रहा है कि लालू यादव के ऑपरेशन में करीब 4 घंटे का समय लग जाएगा.
बता दे रोहिणी आचार्य की बड़ी बहन मीसा भारती ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है कि उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रोहिणी आचार्य एक डोनर के तौर पर अस्पताल में एडमिट है. जिनका ऑपरेशन पूरी तरह से पूरा हो चुका है. बता दे रोहिणी अचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर लोग सिंगापुर में ही हैं.
आपको बता दें लालू यादव की बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री यानी कि तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए. जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ में मीसा भारती पहले से ही चली गई थी. ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने कहा था कि हम तैयार हैं, ऑपरेशन पूरा हो चुका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं.
यह भी पढ़े : सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर हमला, शराब और बालू के पैसों से चल रहा JDU….
बता दे लालू प्रसाद यादव को किडनी से जुड़ी समस्या थी. जिसके लिए वह सिंगापुर गए थे लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं. कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो गई थी. पिछले दिनों उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद बिना देर किए लालू यादव सिंगापुर गए और वहां डॉक्टर से चेकअप करवाने के बाद आज उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई जा रही है.