देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वाथ्य विभाग ने कहा – स्कूल जानें वाले बच्चों का जल्द हो टीकाकरण…

Desk: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. संक्रमितों की बढ़ रही रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट को देखें तो बीते तीन दिन से देश में हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए मामले 8 हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की है.
बता दें इस बातचीत के दौरान उन्होंने राज्यों से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण कवरेज बढ़ाने, बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोज़ और जीनोम सिक्वेंस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने समीक्षा बैठक में राज्यों को बताया, “कोरोन का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. हमें बढ़ रहे मामले वाले राज्यों में सतर्क रहना होगा और कोविड नियमों का पालन करना होगा.”
चौथी लहर की आशंका
वहीं नए मामलों की बढ़ती रफ्तार चौथी लहर के आने की आशंका जता रही है. मामले रोजाना तौर पर तेजी से दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के आकड़े को देखें तो देश में 8,084 नए लोग इस वायरस का शिकार हो चुके हैं. नए मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई. वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,771 हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. इसी बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. लोगों को बूस्टर खुराक भी दी जा रही है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल यानी 13 जून 2022 को 11 लाख 77 हजार 146 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं.