दिल्ली रवाना हुए RCP सिंह, राज्यसभा जाने को लेकर पूरी तरह से हैं आश्वस्त…

0
Spread the love

Patna: बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जनता दल यूनाइटेड राज्यसभा भेजेगी या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस बीच खबर यह आ रही है कि आरसीपी सिंह राज्यसभा जाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पिछले 2 दिनों से पटना में अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे. और  आज वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान पार्टी का कोई बड़ा चेहरा तो उनके साथ नहीं दिखा है लेकिन संगठन से जुड़े और उनके करीबी माने जाने वाले नेता आरसीपी सिंह के दरबार में लगातार मौजूद रहे हैं. बेधड़क बात को मिली जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह ने अपने समर्थक के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह राज्यसभा जा रहे हैं. उनके नामांकन को लेकर दस्तावेज का काम भी पूरा किया जा रहा है. राज्यसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है और आरसीपी सिंह आने वाले दिनों में नामांकन कर सकते हैं.

हालांकि जेडीयू  में पिछले कुछ अरसे से इस बात की चर्चा रही है कि नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को राज्यसभा भेजने के मूड में नहीं है. जेडीयू को एक सीट पर अपना उम्मीदवार राज्यसभा भेजना है. ऐसे में कई नामों की चर्चा भी हो रही है.

वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह के शामिल होने के बाद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच दूरियों की खबर भी लगातार सामने आती रही. पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी आरसीपी सिंह का रिश्ता thik नहीं हैं.  ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नीतीश कुमार ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी मोल लेकर आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजेंगे अगर आरसीपी सिंह जेडीयू से फिर राज्यसभा गए तो ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं का रूख कुछ भी  हो सकता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *