राज्यसभा जाने पर RCP सिंह ने तोड़ी चुप्पी, CM नीतीश के साथ रिश्ते पर कह दी ये बातें…

0
Spread the love

Patna: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू फिर से राज्यसभा भेजेगी या नहीं यह एक चर्चा  का विषय बना हुआ था. हालांकि चल रहे इस सस्पेंस से अब पर्दा उठ गया है. आरसीपी सिंह ने बुधवार को तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात करते हुए सभी प्रकार के अटकलों पर विराम लगाया है. इसी दौरान जब उनसे पुछा गया कि नीतीश कुमार उन्हें पार्टी से दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार बनाने को लेकर इच्छुक हैं या नहीं इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे और नीतीश बाबू में कोई दूरी नहीं है. राज्यसभा का नामांकन 24 से 31 तक है. आप लोग बिना बात का बात न बनाएं, लोग बिना आग के ही धुआं निकालते रहते हैं.

वहीं भाजपा से आरसीपी की बढ़ती नजदीकियों पर भी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि मैं नीतीश बाबु के साथ वर्ष 1998 से हूँ. उस समय वे केंद्र में मंत्री थे तब केंद्र में किसकी सरकार थी. फिर बिहार में हम उनके साथ रहे तब किसकी सरकार रही. तो आज से थोड़ी हम लोग भाजपा से साथ हैं. बीजेपी से कोई आज की नजदीकी नहीं है. आपलोग  बेकार में कयास लगाते है.

साथ  ही उन्होंने सीएम नीतीश और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से दूरी होने के सवाल को भी सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि हमलोग एकजुट हैं. वहीं नीतीश कुमार से खटास के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘आप पत्रकारों सहित सभी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.’ वहीं आरसीपी के ट्विटर पर जदयू का जिक्र नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह आज से नहीं है. पिछले कई महीनों से ऐसा ही है. अपने मंत्री बनने के मुद्दे पर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार की सहमति से बना था मंत्री, किसी सांसद में हिम्मत थी तो क्यों नहीं बन गए मंत्री ‘.

तो अब ऐसे में देखने वाली बात होगी RCP सिंह का राज्यसभा जाने का दावा किस हद तक सफल होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *