राज्यसभा चुनाव: लालू और तेजस्वी की मौजूदगी में आरजेडी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन…

PATNA: बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर बिहार कि सियासत गरमाई हुई है. इसी क्रम मे आरजेडी के दोनों उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन दर्ज किया.

बता दे, राज्यसभा की दो सीटों के लिए आरजेडी से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं नामांकन दर्ज करके बाहर निकलने के बाद लालू परिवार के किसी सदस्य से मिडिया से कोई बातचीत नही की.
विदित हो, बिहार की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. बिहार के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव शामिल हैं.