Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल ने  राज्यसभा के लिए सपा से किया नामांकन, बाेले- मैं अब कांग्रेस का नेता नहीं हूं…

0
Spread the love

Desk: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो जाएगा जिसको लेकर 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाला है. इसी क्रम में 11 सीट के लिए दस जून को होने वाले चुनाव के लिए आज राज्यसभा के लिए सपा उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता रहे कपिल सिब्बल ने नामांकन क‍िया है इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

आपको बता दे, कप‍िल स‍िब्‍बल के बाद जावेद अली भी सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के लिए विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे.

वहीं विधानभवन के सेंट्रल हॉल में कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन किया. साथ ही नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता था, लेकिन अब नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैंने सपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. मैं कांग्रेस की सदस्यता से 16 तारीख को इस्तीफा दे चुका हूं. इसके लिए उन्‍होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार भी जताया है.

मौके पर कपिल सिब्बल ने यह  भी कहा कि 2024 को लेकर हम सब एक साथ आ रहे हैं. हम एक साथ केंद्र सरकार की कमियों को उजागर करेंगे. सब एक साथ मिलकर जनता के बीच बात रखेंगे.  आजम खान के बारे में सवाल पूछने पर कपिल सिब्बल बोले क‍ि यह आप उन्हीं से पूछ लीजिए. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव भी उपस्थित थे. अखिलेश ने सिर्फ इतना ही कहा कि हमारे तीनों प्रत्याशी बारी-बारी से आकर नामांकन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *