तेजस्वी को राहुल गांधी का निमंत्रण, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को दिया न्योता…

Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत छोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. और वह ऐसा चाहते हैं कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनकी इस यात्रा में शामिल हो. आपको बता दें राहुल गांधी ने तेजस्वी को न्योता दिया है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास आज राहुल गांधी का निमंत्रण लेकर तेजस्वी से मिलने पहुंचे थे.
पटना पहुंचे हुए भक्त चरण दास आज बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ लालू यादव के आवास पर पहुंचे. उनके साथ बिहार में कांग्रेस के दोनों मंत्रियों के साथ साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे. कांग्रेसी नेताओं ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि इस यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी जी ऐसा चाहते हैं कि तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल हो.
साथ ही आपको बता दे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बिहार में नहीं होने वाली है. लिहाजा कांग्रेसी नेताओं ने ऐसा कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के पड़ोसी राज्यों में होने वाली यात्रा में शामिल हो सकते हैं. अब राहुल गांधी ने तो न्योता भिजवा दिया है लेकिन तेजस्वी यादव ने अभी उसमें शामिल होने पर हामी नहीं भरी है. तो ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि तेजस्वी यादव इस यात्रा में शामिल होते हैं या नहीं.