प्रशांत किशोर ने बताया क्यों तेजस्वी को उत्तराधिकारी बनाने की बात कर रहे CM नीतीश….

0
Spread the love

Patna : काफी दिनों तक नीतीश कुमार के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने मीडिया को नीतीश कुमार की मंशा के बारे में बताया है. जी हां 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का ऐलान करने वाले नीतीश कुमार के मन में क्या है यह प्रशांत किशोर ने बताया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि गलतफहमी में मत रहिए कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से प्यार हो गया है. यह सब रणनीति है और लिख लीजिए समय आने पर मेरी बात सच होगी.

बता दे प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान सिर्फ इस बात से है कि लोग लालू राबड़ी शासनकाल से उनकी तुलना करते रहते हैं. नीतीश कुमार हमेशा से यही कहते हैं कि राजद के समय बहुत स्थिति खराब थी. हमने सब कुछ ठीक किया. नीतीश कुमार को यह अच्छी तरह से मालूम है कि 2025 के बाद वह किसी भी कीमत पर सक्रिय राजनीति नहीं कर पाएंगे. अब वह ऐसा उपाय कर रहे हैं कि बिहार के लोग उन्हें 2025 के बाद भी याद रखें.

यह भी पढ़े : 14 जनवरी तक पटना में बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम ने किया फैसला…….

आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ इस कारण से तेजस्वी यादव का नाम नहीं लेते हैं ताकि 2025 में उनके जाने के बाद तेजस्वी यादव आएंगे तो बिहार में फिर से जंगलराज आएगा तो फिर से जंगलराज आ जाएगा तो जनता नीतीश कुमार को एक बार फिर याद करेगी. लोग चर्चा करेंगे कि इससे बढ़िया तो नीतीश कुमार ही थे. नीतीश कुमार लोगों के जीवन में बने रहेंगे अगर 2025 में कोई भी बढ़िया मुख्यमंत्री आ जाता है, तो फिर नीतीश कुमार का नाम आगे से कोई नहीं लेगा. लोग कहेंगे कि नीतीश कुमार सही में बहुत बेकार मुख्यमंत्री थे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की यह पॉलिटिक्स करने का तरीका है. अभी यकीन ना हो तो इस बात को कहीं लिख लीजिए समय आने पर आपको मेरी बात याद आएगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमसे ज्यादा नीतीश कुमार को अच्छे से कौन जानता होगा. उन्हें तेजस्वी यादव से कितना प्यार है यह मुझसे बेहतर कौन समझेगा. यह उनके सोची समझी राजनीति है कि 2025 तक बिहार की सत्ता में अगर रहना है तो तेजस्वी को साथ लेकर आए फिर ऐसे आदमी को बिठा कर जाओ कि जनता याद करेंगे औऱ कहे कि इससे बढ़िया तो नीतीश कुमार ही थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *