प्रशांत किशोर ने जोर का झटका नीतीश को धीरे से दिया…

Patna : प्रशांत किशोर ने भागलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसके दौरान उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा उन पर किए गए टिप्पणी का करारा जवाब दिया है. जी हां आपको बता दें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी यहां के बुजुर्ग नेता है. वह कुछ भी बोलना चाहते हैं तो उनको बोलने दीजिए. व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं है. अगर उन्होंने कुछ भी कहा है तो वह उनकी सोच है. कौन बीजेपी के साथ काम करना चाहता है या कौन काम कर रहा है. जहां तक मैं और आप सभी लोग जानते हैं कि अभी एक महीना पहले तक नीतीश जी बीजेपी के साथ ही काम कर रहे थे. नीतीश कुमार अगर किसी को इस तरह का सर्टिफिकेट दे रहे हैं तो यह बेहद ही हास्यास्पद है.
यह भी पढ़े : नीतीश का प्रशांत किशोर पर हमला कहा बिहार का ABC भी मालूम है…
साथ ही नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको अचानक याद आ गया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है. पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए कोई बात नहीं, अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं उनको A से z तक सब पता है दूसरे को एबीसी नहीं आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरी देंगे. अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है. अगर 10 लाख नौकरी दे देंगे तो उनको नेता मान कर जैसे 2015 में उनके लिए काम कर रहे थे. फिर से उन्हीं का काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. साल भर में 10 लाख नौकरी देकर दिखाइए 12 महीना में 1 महीना हो गया है. 12 महीने के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC नहीं आता और किसको सीज़ का ज्ञान है अगर 10लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे की सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी नीतीश कुमार ही है. एक भगवान ऊपर है और दूसरा नीचे जो है वह आप है.
Previous Post : गया से लौटते ही लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा…