प्रशांत किशोर ने नीतीश पर किया हमला, कहा – विकास का झूठा दावा कर रही सरकार…

Betiah : जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के 100 किलोमीटर अब पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद प्रशांत किशोर ने अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा है कि अभी तक कि उनकी पदयात्रा में जो समस्याएं सामने आई है. उसमें पलायन, ग्रामीण सड़कों की बदहाली और बिजली बिल से जुड़ी समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने के कारण बिहार के युवाओं की एक बड़ी आबादी पलायन कर चुकी है. गांव में अब सिर्फ महिला बुजुर्ग और बच्चे बच गए हैं. वहीं उन्होंने ग्रामीण सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों के बीच सरकार सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बिहार की सड़कें चकाचक तो हो गई है लेकिन सच्चाई यह है कि आज ग्रामीण सड़कों की हालत ऐसी हो गई है. जो कभी लालू प्रसाद के शासनकाल में थी.
साथ ही प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज के दौरान लोगों की बहुत सारी समस्याएं लगातार सामने आ रही है. पदयात्रा को लेकर लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान लोगों से जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. उसे एकत्रित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में अगर जनसुराज को मौका मिलता है तो उन समस्याओं को दूर करने में आसानी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पदयात्रा खत्म होने के बाद बिहार के विकास के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदु है उसका डॉक्यूमेंट बनाया जाएगा. ताकी जन सुराज के पास अगर कोई भी कभी भी अवसर आता है तो लोगों को यह पता होगा कि किस पंचायत में कैसा काम करना है और किन लोगों को लेकर साथ चलना है.
यह भी पढ़े : राजद को लगा बड़ा झटका, विधायक अनिल सहनी की विधायकी की हुई खत्म….
चर्चित बलथर प्रकरण पर बात करने के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. इसलिए प्रशासन और ग्रामीणों के बीच में जो डर का माहौल बना है. उसे प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने का प्रयास किया जाना चाहि. इस मामले से जुड़े 700 से 800 पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी परिवार मिलकर एक समिति बनाएं और अपने प्रतिनिधि को चुने. इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता का रास्ता निकले और दोबारा ग्रामीण और प्रशासन के बीच विश्वास कायम हो पाए. साथ ही उन्होंने इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के लिए सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.
जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा कहां से आ रहा है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने जिन नेताओं और दलों के लिए काम किया ह. जिनके भी जीत में अपना कंधा लगाया है वे सभी लोग बिहार में हो रहे इस नए प्रयोग में उनका मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही क्राउडफंडिंग के लिए भी एक बड़ी व्यवस्था खड़ी कर रहे हैं. यहां तक की यह सबसे बड़ी क्राउडफंडिंग की व्यवस्था होगी और जो लोग भी इसमें अपना आर्थिक रूप से योगदान देना चाहते हैं. वह दे सकते हैं. जनता के सहयोग से ही जन सुराज अभियान को आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है