फैयाज अहमद के घर पर CBI की रेड से आक्रोशित लोगों ने CRPF जवानों पर किया पथराव…..

0
Spread the love

Madhubani : राजद के राज्य सभा सांसद फैयाज अहमद के मधुबनी और पटना स्थित आवास पर सीबीआई की रेड अभी भी जारी है. करीब 15 घंटे से छापेमारी चल ही रही है. सीबीआई की रेड से गुस्साए लोगों ने सीआरपीएफ जवानों पर पथराव किया है और उनकी गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला है. ग्रामीणों की पथराव से कुछ जवान भी घायल हो गए.

आपको बता दें इस घटना की जानकारी फैयाज अहमद जैसे ही मिली, जानकारी मिलते ही सांसद फैयाज अहमद घर से बाहर निकले और आक्रोशित लोगों से शांत रहने की अपील की. सांसद फैयाज अहमद के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. आपको बता दें कि सुबह से ही सीबीआई की टीम मधुबनी और पटना स्थित उनके आवास में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़े: महागठबंधन के सभी दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास पर भोज का भी आयोजन…

विदित हो बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे सीबीआई की टीम के अचानक पहुंच जाने से फैयाज अहमद के यहां हड़कंप मच गया. आपको बता दें डॉ फैयाज अहमद के आवास के चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और कड़ी सुरक्षा में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. वहीं इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे स्थित राज्य में के फ्लैट पर भी छापेमारी की गई. जिसको लेकर सांसद फैयाज अहमद ने बताया कि जांच एक कानूनी प्रक्रिया होती है. हमारे घर में कुछ भी नहीं मिला है. हम लोग कॉपरेट कर रहे हैं और दूसरे लोगों को भी कॉपरेट करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *