पवन सिंह के फैन ने खेसारी के पत्नी-बेटी संग दुष्कर्म करने की दी धमकी, एक्टर ने मुख्यमंत्री से मांगी मदद…

Desk: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी गायिकी की दम पर पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। और वह लाखों की धड़कनों पर राज भी करते हैं। बता दे, पिछले दिनों खेसारी और पवन सिंह का विवाद काफी चर्चा में रहा था। दोनों स्टार्स के फैंस आमने सामने आ गए थे। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्टर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने पवन सिंह के एक फैन का वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरी है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शख्स पर खेसारी ने पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है और बिहार सरकार के साथ-साथ पुलिस को भी उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने ट्विटर पर पवन सिंह के जिस फैन का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पावरस्टार पवन सिंह को बार-बार लव यू बोल रहा है और कह रहा है कि वो झूठ बर्दाश्त नहीं करेगा, और जब पवन चुपचाप सीधे-साधे हैं तो खेसारी चाहे जब लाइव आ जाते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। ये सारे आरोप लगाते हुए शख्स खेसारी पर जमकर गुस्सा निकाल रहा है और उन्हें गन्दी- गन्दी गालियां दे रहा है। साथ ही उसे वीडियो में ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हम विरोध करते हैं सताने वाले को, अश्लील कलाकार को, चोर और प्रताड़ित करने वाले को।रोज लाइव आकर ड्रामा कर रहा है। बेटी तेरी जवान हो गई है और वो देखती होगी तो क्या कहती होगी।’ वो ये सब बातें कहकर खेसारी को जमकर गालियां दे रहा है। इतना ही नहीं शख्स खुद को तुर्रम खां बता रहा है। वो एक्टर को औकात में भी रहने की बात कर रहा है और कह रहा है कि ‘कहीं फिर से ना लिट्टी चोखा बेचना पड़ जाए’।

बता दें कि ये शख्स लाइव इसलिए आया था क्योंकि एक दिन पहले ही नेपाल की टैटू गर्ल और खेसारी की फैन सौम्या पोखरेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पवन सिंह को जानने से इनकार कर देती हैं। वो कहती हैं कि वह किसी पवन सिंह को नहीं जाती हैं, जिसके बाद ये शख्स लाइव आया था। सौम्या के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया था और उन्हें भला बुरा भी कहा था। सौम्या के वीडियो के वायरल होने और उन्हें ट्रोल होने के बाद खेसारी लाल यादव भी लाइव आए थे। वो एक दिन पहले लाइव आए थे। उसे लेकर एक्टर ने कहा था कि ‘एक विवाद बहुत ज्यादा चल रहा है। नेपाल की जो लड़की है। उसने बोल दिया कि मैं नहीं जानती तो हां ठीक है ना यार। यहां तो मेरे साथ काम करने वाले लोग कह देते हैं कि कौन हैं खेसारी तो मैं रिएक्ट नहीं करता और मेरे फैन भी रिएक्ट नहीं करते हैं। मेरे साथ इतनी फिल्में करने वाली बोल देती है कि मैं नहीं जानती तो भोजपुरी के किसी एक इंसान की प्रतिक्रिया नहीं आती है। उस समय आप लोगों की विचारधारा कहां जाती है। जिसके फैन हो ना उसके साथ रहने वाले लोग मुझे नहीं जानते हैं। वो आए दिन लाइव आते हैं और कहते हैं कौन खेसारी लाल यादव। जब कोई मेरे परिवार को गाली दे देता है तो भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर फैन तक कोई रिएक्ट नहीं करता है और कोई वीडियो नहीं बनाता है।’

वहीं साथ ही एक्टर ने पत्रकारों को लेकर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि ‘अगर पत्रकार बने हैं आप तो पत्रकार समाज का दूसरा आईना होता है। जो सच्चाई को दिखाता है। आप सच्चाई को दोनों तरफ से दिखाओ। आप ज्ञानी हो तो ज्ञानी एक तरफा बात नहीं करता है, वो ज्ञान पूरी दुनिया के लिए होता है। उस समय आपका ज्ञान कहां चला जाता है. आप अगर ज्ञानी हैं तो दोनों तरफ से बात कीजिए’।
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने गाली देने वाले पवन सिंह के फैन को भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है कि ‘किसी के गाली देने से, भद्दी बातें बोलने से मेरा कद छोटा नहीं हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आप खेसारी को गिरा सकते हैं और मार्केट से खत्म कर देंगे तो आप खेसारी से ज्यादा दौड़िए। खेसारी ज्यादा काम कीजिए तो शायद आप मेरा पीछा कर पाएंगे। लेकिन गाली दिलवाकर गाली देकर आपको लगता है कि मुझे पीछे करेंगे तो ये सपना भूल जाइए। फिर चाहे जो भी हो। अगर आपको लगता है कि मैं गलत किया हूं तो मेरे बारे में बोलिए। लेकिन किसी के घर परिवार के लिए ठीक नहीं है।आपके भी परिवार है. घर में मां-बहन-बेटियां हैं। मैं अपने फैन से यही कहना चाहूंगा कि आप लोग इन सब बातों पर ध्यान मत दीजिए, क्योंकि जो गलती करता है उसके लिए कानून है ना। कानून सजा देगा। अब तो बर्दाश्त मैं भी नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि बातें घर परिवार पर चली गई। चीजें कमाकर क्या करेंगे जब घर-परिवार का सम्मान ही नहीं कोई करेगा। कानून सबके लिए है। मेरे भी और सबके लिए।’
Edited by Aatmja