नगर निकाय चुनाव मामले में पटना हाई कोर्ट ने टाली सुनवाई, अब चीफ जस्टिस के पास हुआ ट्रांसफर….

0
Spread the love

Patna : बिहार में नगर निकाय चुनाव मामले की सुनवाई अब मंगलवार को होनी तय हुई है. दरअसल पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह ने केस को चीफ जस्टिस संजय करोल के पास ट्रांसफर कर दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार की सुबह 10:30 में होगी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कल यानी की बुधवार की शाम नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों की घोषणा की थी. दो चरणों में निकाय का चुनाव करवाया जाएगा. वहीं 2 दिन बाद 20 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर की वोटिंग होगी जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होनी है. राज्य में पहले नगर निकाय चुनाव 10 और 20 अक्टूबर को होने थे लेकिन आरक्षण को लेकर इन चुनाव पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाया था.

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, नीतीश की मंशा नगर निकाय का चुनाव कराने की नहीं….

वहीं इस मामले की सुनवाई अब पटना हाईकोर्ट ने टाल दी है. और जस्टिस संजय करोल के पास ट्रांसफर किया गया है. जिसकी सुनवाई मंगलवार की सुबह 10:30 बजे होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *