पप्पू यादव ने कहा – अपराध का सेफ जोन बना पटना, सरकार को बिल्कुल चिंता नहीं….

Bihar : बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लगातार अपराध की घटना बढ़ती ही जा रही है. बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस पर चिंता जताई है. जी हां पप्पू यादव ने कहा है कि हाल के दिनों में बिहार में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है उस पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है. यहां तक कि पप्पू यादव ने यह कह दिया कि राजधानी पटना अपराध का सेफ जोन बन गया है, लेकिन सरकार और प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है.
साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि पटना, बेगूसराय, मधेपुरा और आरा सहित विभिन्न जिलों में आए दिन जो घटनाएं हो रही है उस पर सरकार को विचार -विमर्श करने की आवश्यकता है. एक तरफ सरकार प्रेम विवाह और इंटर कास्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में लगातार ऑनर किलिंग के मामले बढ़ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि राजधानी पटना अपराध का एक सेफ जोन बन गया है. लेकिन ना तो सरकार को इस बात की चिंता है और ना ही प्रशासन को इससे कोई लेना-देना है.
यह भी पढ़े : बिहार उपचुनाव परिणाम : चिराग ने लगाई बीजेपी की नैया पार….
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार तो बदल गई है लेकिन अधिकारियों की मानसिकता अभी तक नहीं बदली है. पटना में जितने भी पुराने अधिकारी हैं उनकी मानसिकता में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है. बता दे कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार को राजधानी पटना के पोस्टल पार्क पहुंचे थे. जहां उन्होंने पिछले दिनों ऑनर किलिंग के शिकार हुए छोटू के परिजनों से भेंट की. और सरकार से मृतक छोटू के हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा देने की भी मांग की.