मुखिया पति की हत्या को लेकर परिजनों से मिले पप्पू यादव……

0
Spread the love

Siwan : सिवान के महाराजगंज के जगदीशपुर गांव के पास बीते सोमवार की देर शाम को अपराधियों ने रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी के पति प्रमोद तिवारी की बाजार से लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मंगलवार को महाराजगंज पहुंचकर पीड़ित परिवार से भेंट मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग भी की.

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मुखिया पति और उनके परिवार को बार-बार धमकी मिल रही थी. उनकी तरफ से थाने में सनहा भी दिया गया था. लेकिन थानेदार की लापरवाही की वजह से अपराधियों ने मुखिया पति को गोली मार दी. वहीं इस घटना के बाद महिला मुखिया का पूरा परिवार पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से अभी तक परिवार को सुरक्षा भी नहीं दिया गया है. सरकार को तुरंत पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए था.

यह भी पढ़े : उपेंद्र कुशवाहा ने खोल दी नीतीश के दावों की पोल, कहा – बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल….

बता दे पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह कई बार इस मांग को उठा चुके हैं कि बिहार में व्यापारियों को आर्म्स का लाइसेंस दिया जाए, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं सुनी थी. मांग में लगातार लोगों की हत्या हो रही है. लेकिन लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह पत्र लिखेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उनसे बात भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगे.

आगे पप्पू यादव ने कहा कि अभी भी पीड़ित परिवार को अपराधियों की तरफ से धमकी लगातार दी जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दी जाए. परिवार खौफ के साए में है कि कब अपराधी इनके बच्चों को भी अपनी गोली का शिकार ना बना दें. उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ थानाध्यक्ष की क्या मिलीभगत है वह इसकी भी जांच करवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *