शिक्षक बहाली को लेकर सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने कहा, पहले केंद्र से 16 करोड़ रोजगार पर मांगे जवाब…

0
Spread the love

Patna: बिहार में आजकल रोजगार का सवाल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. रोजगार के सवाल को लेकर सियासत भी बहुत गरमाई हुई है. और तेजस्वी यादव ने युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया है उसको लेकर हर दिन वह भरोसा देते हुए भी नजर आ रहे हैं. शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में देरी हो रही है इसको लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इसको लेकर जब बिहार के शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने जो जवाब दिया है, उसे सुनकर शिक्षक अभ्यर्थियों को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है.

आपको बता दें शिक्षक बहाली को लेकर फैसले में हो रही देरी पर जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसा ही सवाल करने की नसीहत दे डाली. जी हां जब शिक्षा मंत्री से पूछा गया कि बिहार में रोजगार को लेकर उनके विभाग की तरफ से क्या पहल की जा रही तो इसपर उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से 16 करोड़ रोजगार देने के किए गए वादे को याद दिला दिया. मंत्री जी ने यह कहा कि केंद्र सरकार से जाकर 16 करोड़ नौकरियों के बारे में सवाल करिए और उनसे जवाब मांगिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों लोगों को नौकरियां मिल रही है और इसको मिलने में महीनों का वक्त लगेगा.

तेजस्वी को राहुल गांधी का निमंत्रण, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को दिया न्योता…

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ महीनों में लाखों बहालिया होनी है. लेकिन देश के 56 इंच के छाती वाले प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादा किया था उसका क्या हुआ. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा उन्होंने किया था उसका क्या हुआ. देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरी खोजना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार देने का संकल्प पहले ही ले लिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी बेरोजगारों से खास लगाव है. हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम करने में जुटी है और कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *