अब शराब और ताड़ी बेचने वाले को सरकार देगी एक लाख रुपए…..

Bihar : बिहार में शराब पीने और बेचने के आरोप में अब तक लगभग साढ़े चार लाख लोग जेल जा चुके हैं. लगभग साढ़े चार लाख लोगों को जेल भेजने के बाद अब नीतीश कुमार ने एक नया स्कीम लाया है. दरअसल शराबबंदी वाले राज्य में शराब औऱ ताड़ी बेच रहे लोगों को 1लाख रुपया देने का फैसला लिया गया है. नीतीश कैबिनेट की आज बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया.
बता दे सरकार ने इसको लेकर कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत वैसे परिवार को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे जो देसी शराब व्यापारी के उत्पादन और बिक्री में लगे रहते हैं. राज्य सरकार शराब औऱ ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन और अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को 1 लाख रुपया देगी. सरकार का कहना है कि इन पैसे से शराब ताड़ी के पेशे में लगे लोग अपने लिए दूसरा नया रोजगार खड़ा कर सकेंगे. इस स्कीम को लागू करने में ग्रामीण विकास विभाग स्वयं सहायता समूह मदद करेगा.
बता दे 4 दिन पहले ही नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया था. दरअसल पटना में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि शराब बेचने का काम छोड़ने वाले को राज्य सरकार 1 लाख रुपया देगी सिर्फ शराब बेचने वाले ही नहीं बल्कि इसके साथ ताड़ी बेचने वालों के लिए भी यह नई स्कीम है. अगर वह ताड़ी के बजाय नीरा भी बनाएंगे तो सरकार उन्हें भी 1 लाख रुपया देगी.
यह भी पढ़े : करीब 2 महीने के बाद तेजस्वी के साथ राजद दफ्तर पहुंचे जगदानंद सिंह……
इसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि असली धंधेबाज बाहर कहां निकलता है. वह तो गरीब गुरबा को बाहर भेजकर अपना धंधा चलाता है. यानी कि शराब बेच पाता है. इसलिए गरीब गुरबा लोगों को पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है. नीतीश ने कहा हम नई स्कीम लाने जा रहे हैं अपनी नई योजना बनाएंगे जो शराब बेच रहे हैं या ताड़ी बेच रहे हैं उनके लिए सरकार नई योजना ला रही है. उनके लिए सरकार सतत जीविकोपार्जन योजना चलाएगी जो शराब व्यापारी बेचने वालों के लिए होगी ताकि वह शराब व्यापारी बेचना छोड़कर दूसरा रोजगार कर सकें.
विदित हो कि पिछले 6 सालों में बिहार में शराब पीने और बेचने के अपराध में लगभग 4 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है. सरकार के द्वारा पकड़े जाने पर पूरे परिवार को जेल भेजने से लेकर तमाम कानून लागू किए गए और नीतीश कुमार ने अपने हर फैसले का समर्थन भी किया. नीतीश कुमार की शराब नीति को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई दफे उनको जमकर फटकार भी लगाई है. अब नीतीश कुमार यू टर्न मार रहे हैं. यह सर्वविदित है कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार कई हजार करोड़ रुपए तक का हो चुका है. ऐसे में नीतीश कुमार की यह नई स्कीम कितना काम करेगी यह अपने आप में सोचने वाली बात है.