अब जीविका दीदी संभालेंगी जल चौपाल की जिम्मेदारी…..

Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल को लेकर सरकार अपना काफी सख्त रवैया अपना रही है. जी हां इसको लेकर अब राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में हर घर नल का जल योजना के नियमित संचालन और लाभुकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने जल चौपाल लगाया जाना है. लेकिन हाल ही के दिनों में पीएचइडी की रिपोर्ट मिली है कि जल चौपाल नियमित रूप से नहीं लग रहा है. जिसके बाद अब इस को लेकर राज्य सरकार के तरफ से पीएचडी ने यह निर्णय किया है कि उसके बाद पंचायतों की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद लाभुकों से मिले फीडबैक के अनुसार सभी पंचायतों में जीविका दीदी को जल चौपाल लगाने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी. हालांकि शुरुआती समय में फिलहाल यह दो जगह दरभंगा और वैशाली में पहले लागू होगा. उसके बाद इसे सभी जगह अपनाया जाएगा.
विभाग के द्वारा जीविका दीदी के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि जो भी चौपाल से जुड़ेंगे उनके घरों में नल का पानी अवश्य होना चाहिए. इसके साथ ही यह भी अनिवार्य किया जाएगा कि इस योजना के तहत जिसको लाभ नहीं मिलता है, वह इसमें हिस्सेदारी नहीं लेंगे. वही जल चौपाल विभाग की यह कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक महिलाओं को इसमें शामिल किया जाए. यदि महिला भाग लेंगी तो चौपाल योजना का सही और सटीक जानकारी उन्हें भी मिलेगी.
ऐसा बताया जा रहा है कि जलचौपाल विभाग के लिए हर गांव में कम से कम 5 महिलाओं की टीम बनेगी जो मोबाइल से एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. इससे यह फायदा होगा कि यदि किसी पंचायत का वार्ड में कोई नल खराब हो गया तो उसे तुरंत ठीक करने को लेकर एक दूसरे की सहायता ले सकेंगी. साथ ही इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी के पास पहुंच पाएगी.