बिहार के दो पूर्व डिप्टी CM को बंगला खाली करने का नोटिस, सामने आईं प्रतिक्रिया…..

Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री का पद और मंत्रालय तो मिल गया. लेकिन अभी तक उनको सरकार की ओर से सरकारी बंगला नहीं मिला है. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद अभी भी इस बंगले को खाली नहीं किए हैं. यही हाल बिहार कि पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का भी है. वही विजय कुमार सिन्हा का भी मामला कुछ इसी तरह है. जिसको लेकर बिहार सरकार ने लोगों को एक नोटिस भेजा है. साथ ही इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया है. जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर रेणु देवी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
इस मामले को लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि हमारे पास जो नोटिस आया है. उसमें 30 गुना अधिक जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 2 लाख 36 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है. इसके जवाब में हमने लिखा है कि हमारे लिए तय जगह है. उसे मरम्मत करवाकर उपलब्ध करवा दिया जाए तो हम वहां चले जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर हम जुर्माना किस बात का जब हमारी कोई गलती नहीं है.
इसके आगे रेणु देवी ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार भाजपा नेताओं के साथ साजिश रच रही है. जदयू और महागठबंधन के कई ऐसे नेता है जो गैरकानूनी तरीके से कब्जा किए हुए हैं. लेकिन यह सरकार उनको कोई नोटिस नहीं देती है. मैं महिला औऱ अतिपिछड़े समाज से आती हूं. इसलिए लोग मुझे परेशान कर रहे हैं. लेकिन इनको यह बात समझ जाना चाहिए कि मैं कमजोर नहीं हूं बल्कि ताकतवर हूं.
आगे रेणु देवी ने कहा कि मेरा सवाल भवन निर्माण विभाग के मंत्री से है कि मुझे जो आवास दिया गया है वह खाली नहीं था तो मैं अपने पुराने आवाज को कैसे खाली करा सकती थी. और इन सब में जब मेरी गलती ही नहीं है तो फिर यह जुर्माना किस तरह लगाया गया है. यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि यदि यह कोई बड़ी साजिश है तो फिर मैं मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाऊंगी. जब वह घर ही नहीं देंगे तो पैसा क्यों लेंगें.