BJP उम्मीदवारों का नहीं हो पाया नामांकन, कल भरेंगे पर्चा, जानिए क्या है वजह….

0
Spread the love

Patna: राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिन 2 चेहरों को उम्मीदवार बनाया है वह आज अपना नामांकन दर्ज नहीं कर पाए, दरअसल नामांकन दाखिल करने के लिए सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल विधानसभा पहुंचे  लेकिन कागजात पूरी नहीं होने के कारण वह अपना नामांकन दर्ज नहीं करा पाए और नामांकन दाखिल किए बगैर इन्हें वापस लौटना पड़ा अब बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की तरफ से कल पर्चा भरा जाएगा.

बता दे, उधर जेडीयू के उम्मीदवार खीरू महतो ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे नेताओं की मौजूदगी में एनडीए के तीनों उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट अधूरा रहने की वजह से आज पर्चा दाखिल नहीं हो पाया.

वहीं राज्यसभा की 5 सीटों पर बिहार से चुनाव हो रहे हैं इन 5 सीटों पर दो उम्मीदवार आरजेडी की तरफ से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जेडीयू से खीरू महतो उम्मीदवार बनाए गए हैं और उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. बता दे, नामांकन दाखिल करने का कल यानी मंगलवार को आखिरी दिन है वहीं बीजेपी के उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *