नीतीश का प्रशांत किशोर पर हमला कहा बिहार का ABC भी मालूम है…

Desk: बिहार में राजनीतिक जमीन तैयार करने में प्रशांत किशोर जुटे हुए हैं. और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर तीखा प्रहार किया है. जी आपको बता दें दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार का ABC भी मालूम है. अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिए कि मन ही मन वह बीजेपी के साथ रहने का सोच रहा होगा. बीजेपी को मदद करने का सोच रहा होगा.
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार के हर जिले की यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान प्रशांत किशोर बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते रहते हैं. प्रशांत किशोर ने ऐसी भविष्यवाणी भी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागठबंधन टूट जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल लेंगे उनका कोई भरोसा नहीं है. प्रशांत किशोर बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
आज जब दिल्ली में मीडिया ने नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर के आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो नीतीश ने जवाब दिया कि “वह आदमी तो मेरे साथ आया था ना बाद में हम सुझाव दिए उसको कि यह सब काम छोड़ दे लेकिन नहीं माने दूसरा दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहते हैं. उसका यही धंधा है बिहार में जो अपना करना चाहता है करे ना भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है”.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला जारी करते हुए कहा उनको पता है. ABC मालूम है बिहार में क्या काम हुआ है. इन लोग को मालूम है कि अपना पब्लिसिटी लेने का स्टेटमेंट देने का. वही सब अंड – बंड बोलते रहता है. कोई मतलब है उसके बात का.
नीतीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीके बीजेपी की मदद के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया से नीतीश ने कहा आप जान लीजिए कि अगर कोई इस तरह की बातें करता है तो आप समझ लीजिए कि मन में होगा कुछ. उसका बीजेपी के साथ रहने का मन होगा.