गुजरात में भारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ मिलकर नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे नीतीश….

0
Spread the love

Desk : पूरे देश भर में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने का ऐलान नीतीश कुमार पहले ही कर चुके हैं. अब नीतीश कुमार सबसे पहले प्रधानमंत्री के गृह राज्य में उनका आमना-सामना करेंगे. जी हां नीतीश की पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ मिलकर मैदान में उतरने का निर्णय ले लिया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी तय हुई है.

बता दे गुजरात विधानसभा चुनाव में जदयू का तालमेल वहां की क्षेत्रीय पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी से होने जा रही है. भारतीय ट्राइबल पार्टी के संयोजक छोटू भाई वसावा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दें. छोटू भाई वसावा ने कहा कि उनकी नीतीश कुमार से बातचीत हो गई है, और साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति भी बन गई है. वैसे तो अब जदयू की ओर से गुजरात चुनाव को लेकर कोई औपचारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन छोटू भाई वसावा ने यह दावा किया है कि नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जताई है.

यह भी पढ़े : पप्पू यादव ने कहा – अपराध का सेफ जोन बना पटना, सरकार को बिल्कुल चिंता नहीं….

लेकिन छोटू भाई वसावा और उनकी पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर पहले अरविंद केजरीवाल से तालमेल का ऐलान किया था. भारतीय ट्राइबल पार्टी और आम आदमी पार्टी ने कई साझा रैलियां भी एक साथ की थी लेकिन चुनाव के ठीक पहले ही छोटू भाई वसावा ने आम आदमी पार्टी के साथ तालमेल नहीं रखने का ऐलान कर दिया. वहीं अब वह कह रहे हैं कि जदयू के साथ मिलकर वह चुनाव लड़ेंगे.

जानकारी के लिए बता दे नीतीश कुमार पहले भी गुजरात में छोटू भाई वसावा के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं बिहार में जिन दिनों भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. उस समय भी नीतीश गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा करते थे. हालांकि नीतीश कुमार की पार्टी को कभी गुजरात में सफलता हासिल नहीं हो पाई. वैसे भारतीय ट्राइबल पार्टी के अभी दो विधायक और छोटू भाई वसावा का गुजरात के आदिवासियों पर अच्छी पकड़ है. बात अगर आदिवासियों की करें तो गुजरात में आदिवासियों की तादाद लगभग 14.8% है, और वहां अनुसूचित जनजाति के लिए 27 सीटें रिजर्व भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *