नीतीश ने बीजेपी के साथ ना जाने की ली प्रतिज्ञा, बिहार के साथ देश का भी करेंगे उत्थान….

0
Spread the love

Samastipur : इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला. बता दे मुख्यमंत्री कहा कि बीजेपी के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. हम महागठबंधन का साथ छोड़कर उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब लौटकर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में झगड़ा लगाने वाली पार्टी है. उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने खुले मंच से यह ऐलान कर दिया कि अपने जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.

बता दे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले ऐसा चाहते हैं कि किसी तरह से झगड़ा इतना बढ़ जाए कि सब लोग परेशान हो जाए. मेरे बारे में आजकल बीजेपी वाला सब तरह-तरह की बातें बोलते रहता है. बीजेपी के लोग यह भूल गए हैं कि जब साथ में थे तो 1998 में अटल बिहारी बाजपेई देश के प्रधानमंत्री थे. उस समय अटल बिहारी बाजपेई ने केंद्र की सरकार में मुझे मंत्री भी बनाया था. उस समय केंद्र सरकार ने तीन तीन विभागों का जिम्मा मुझे सौंपा था. लालकृष्ण आडवाणी हो चाहे मुरली मनोहर जोशी सभी ने देश के विकास के लिए बहुत ही लगन से काम किया, लेकिन आज जो लोग केंद्र में बैठे हैं उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है.

यह भी पढ़े : प्रशांत किशोर ने नीतीश पर किया हमला, कहा – विकास का झूठा दावा कर रही सरकार..

साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के असली नेता अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी थ. 2013 में जब लालू प्रसाद के साथ वह चले गए तो केस किया गयाm लेकिन कोई मामला बन नहीं पाया. अब फिर जब लालू प्रसाद के साथ आ गए हैं तो वह लोग केस कर रहा है. इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी के लोग किस तरह का काम करते हैं. साथ ही नीतीश ने कहा कि अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे. सभी समाजवादी एक साथ मिलकर रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश के उत्थान के लिए भी काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *