मणिपुर में JDU विधायकों को BJP में शामिल होने पर बोले नीतीश, कहा बीजेपी के इस रवैये से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता….

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को मणिपुर में BJP ने एक बड़ा झटका दे दिया है. मणिपुर में के पांच विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मणिपुर में पांच विधायकों को तोड़े जाने को लेकर सीएम नीतीश ने BJP पर हमला करते हुए कहा कि किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को तरह से BJP ले रही है. सब लोग जानते हैं. जब हम लोग एनडीए में थे तभी से तोड़ने का काम BJP कर रही है. बीजेपी के इस नए ढंग से काम करने की नीति से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों से अपनी ओर लाना क्या यह कोई संवैधानिक काम है? विपक्ष के लोग जब एकजुट होंगे तब 2024 में लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपना निर्णय लेगी और तभी अच्छा समय आएगा. क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने की बात BJP हमेशा करती रहती है. हम उससे पूछते है कि कैसे कोई क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन बाद नीतीश कुमार विपक्ष की एकजुटता के लिए दिल्ली भी जाएंगे.
आपको बता दें कि मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक सत्तारूढ़ BJP में शामिल हो गए हैं. जदयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसमें से 6 सीटों पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. इसमें से पांच विधायक BJP में शामिल हो गए हैं तो अब जदयू में सिर्फ एक विधायक बचे हैं