गया से लौटते ही लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा…

Patna : देश के सबसे बड़े रबड़ डैम का उद्घाटन आज गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. गया में रबर डैम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटे. पटना लौटते ही वह सिधे राबड़ी आवास के लिए निकल गए हैं. जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से वह मुलाकात कर रहे हैं. और कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हो रही है.
बता दे गया से पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि वह पीएम उम्मीदवार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट होंगे तब यह तय करेंगे कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. जितना भी पुराना इतिहास है उसे खत्म कर दिया जाएगा. सुशील मोदी पर उन्होंने कहा कि हम उन्हें बराबर सलाह देते रहते हैं कि रोज मेरे बारे में अंड बंड बोलते रहिए. ऐसा नहीं करेंगे तो आपको कोई पूछेगा क्या?
यह भी पढ़े : आखिर लड़कियां क्यों करती है देर से रिप्लाई…
वहीं जंगलराज कहे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को घेरे ने लेते हुए कहा कि कहां है बिहार में जंगलराज? कौन कहता है? बिहार में जंगलराज नहीं जनता का राज है. हम लोगों के खिलाफ लोग को बोलते हैं ताकि पार्टी में उनको अच्छी जगह मिल जाए.
Previous post : नीतीश का प्रशांत किशोर पर हमला कहा बिहार का ABC भी मालूम है…