नीतीश ने आनन-फानन में बुलाई कैबिनेट की बैठक, बढ़ाई जाएगी विधानसभा सत्र की अवधि….

Bihar: बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए भले ही विशेष सत्र बुलाई गई थी, लेकिन स्पीकर की कुर्सी से इस्तीफा देते ही विजय कुमार सिन्हा ने ऐसा दांव खेला कि नीतीश सरकार को आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलानी पढ़ रही है. जी आपको बता दे नीतीश कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़े: कलयुगी मां ने 4 साल की बच्ची को चौथे तल्ले से फेंका घटनास्थल पर ही हुई मौत…
ऐसा बताया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में स्पीकर के चुनाव को लेकर विश्वास मत हासिल करने के लिए सत्र की अवधि 1 दिन और बढ़ाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कल यानी कि 25 अगस्त को भी विधानसभा की बैठक आयोजित हो सकती है. हालांकि पहले यह विशेष सत्र 1 दिन के लिए ही बुलाया गया था. 24 अगस्त को यानी कि आज बैठक में सारे एजेंडों पर चर्चा होनी तय थी. लेकिन विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे का ऐलान करने के बाद सदन को 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
इतना ही नहीं उन्होंने सदन में विश्वास मत पर चर्चा करने हेतु 2 घंटे का समय भी निर्धारित कर लिया था.
जिसके बाद नीतीश सरकार के सामने बहुत बड़ी चुनौती यह थी कि वह विश्वास मत को लेकर सदन में कैसे विस्तार से चर्चा कराएं. जिसके बाद आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है.