नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक आज कई एजेंडों पर लगा सकते हैं मुहर….

0
Spread the love

Desk : 29 नवंबर को नीतीश कैबिनेट के बेहद की अहम बैठक बुलाई गई है. आज शाम 4:30 में नीतीश सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है. जी हां आपको बता दे यह बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल सभागार में बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगें.

जानकारी के अनुसार आज की इस बैठक में सरकार नीतिगत तौर पर कुछ नए फैसले ले सकती है. पिछली बार जब कैबिनेट की बैठक हुई थी तो उसमें भी कई एजेंडों पर मुहर लगी थी. इस बार भी कई प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दे सीएम नीतीश की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी मंत्री शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़े : एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी नवीन झा को बंगाल से धर दबोचा…..

विदित हो कि इससे पहले भी 15 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सरकार ने कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगाई थी. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला जाति आधारित जनगणना यानी जातीय जनगणना अगले साल यानी कि फरवरी 2023 तक पूरी करा लेने का फैसला किया गया था. लेकिन इससे 2 महीने आगे बढ़ा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *