नीतीश सरकार ने अति पिछड़ा आयोग का किया गठन, नवीन कुमार आर्य बने अध्यक्ष…

Patna : काफी फजीहत होने के बाद आखिरकार नीतीश सरकार ने रातों-रात अति पिछड़ा आयोग का गठन कर लिया है. अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के नामों की घोषणा भी कर दी गई है. अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य को बनाया गया है.
वही तारकेश्वर ठाकुर ज्ञान चंद पटेल और अरविंद निषाद को आयोग का सदस्य बनाया गया है. बात यदि नवीन आर्य की की जाए तो वह जनता दल यूनाइटेड के महासचिव है और अब अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष भी बन चुके हैं. वहीं अरविंद निषाद जदयू के प्रवक्ता होने के साथ-साथ आयोग के सदस्य भी बन गए है.
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर रखा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में तभी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा जब सरकार ट्रिपल टेस्ट कराएगी. यानी कि सरकार यह पता लगाएगी कि किस वर्ग को पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला माने बगैर चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई थी. जिस पर पटना हाई कोर्ट ने पिछले दिनों रोक लगा दिया था.
लेकिन अब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने की कवायद को शुरू कर दिया है. नीतीश सरकार ने रातों-रात अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर लिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार यह आयोग सूबे में उन जातियों का पता लगाएगी जिन्हें पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पा रही है. बता दे राज्य सरकार इसी आयोग का हवाला देकर हाई कोर्ट पहुंची थी. उसने हाईकोर्ट को यह कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ट्रिपल टेस्ट कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.