बीजेपी एमएलए के सामने ही नीतीश ने पीएम मोदी को जमकर कोसा…

Samastipur: समस्तीपुर में आयोजित इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्हें जमकर कोसा. बता दे नीतीश ने कहा कि वह बीजेपी में से शामिल हुए थे कि पहले के नेता बहुत काम किया करते थे लेकिन अब वाले नेता कोई काम नहीं कर रहे है. इनसे किसी भी राज्य का भला नहीं होने वाला है. सरायरंजन की सभा में भारी भीड़ को देखकर नीतीश कुमार शायद खुशी में भूल गए कि वह किसी राजनीतिक सभा में नहीं बल्कि सरकारी कार्यक्रम में बोल रहे हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जिला के सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया था जिसमें मंच पर भी सभी दलों के विधायक और बड़े नेता उपस्थित थे. इसी के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मुझ पर ऐसा आरोप लगाते हैं कि इधर उधर आते जाते रहते हैं. लेकिन अब कभी भी बीजेपी के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं खड़ा होता. वह इस दौरान सीएम नीतीश बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. नीतीश जब बोल रहे थे तब बीजेपी के विधायक मंच पर ही उपस्थित थे.
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने लिया बड़ा एक्शन, NMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को किया सस्पेंड…..
इधर दूसरी ओर सभा के बाद रोसड़ा से बीजेपी विधायक बीरेंद्र पासवान ने यह कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम था. इसमें सभी दल के विधायकों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन नीतीश कुमार ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि खुले मंच से जिस तरह से नीतीश ने प्रधानमंत्री की आलोचना की बिल्कुल सही नहीं था. बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि उन्हें यह सब काफी अपमानजनक लग रहा था और मन हो रहा था कि बीच भाषण से निकल जाए लेकिन दुखी मन से वहां बैठे रहे.