पवन – खेसारी विवाद में आया नया मोड़, फैन्स  नें दिया जवाब….

0
Spread the love

Desk : खेसारी लाल यादव नहीं इशारों ही इशारों में पवन सिंह को नामर्द कहा था. जिसको लेकर पवन सिंह के फैन्स उनकी पत्नी के पोस्ट में खेसारी को जमकर जवाब भी दिया था.

इसके बाद आपको बता दें कि पवन सिंह की पत्नी यानी कि ज्योति सिंह ने फिर से एक बार आज इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने डार्क ग्रीन कलर कि सारी पहनी हैं. औऱ रेड लिपस्टिक लगाई हैं साथ उन्होंने टिका लगाया हैं औऱ खुले बालों में ज्योति बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा हैं. पिछले साल खौफ था कि कहीं तुझे खो ना दूं, इस साल दुआ है कि तेरे सामने ही ना आउ. जिसके बाद से पवन सिंह की पत्नी के इस पोस्ट को ऐसा जोड़ रहे हैं कि जो पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था दोनों के बीच तलाक होने वाला है. पोस्ट कहीं ना कहीं उसी को लेकर है. फैन्स को ऐसा लग रहा है कि क्या पोस्ट और इस पर लिखा हुआ जो कैप्शन है यह ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए लगाया है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह को लेकर कहा है कि पिछले साल ख्वाब था कि कहीं तुमको खो ना दूं लेकिन इस साल वह दुआ कर रही है कि वह उनके सामने ही ना आए.

वही इस पोस्ट के बाद पवन सिंह के फैन्स कमेंट कर रहे हैं पवन सिंह के फैन्स का कहना है कि आप दोनों साथ आ जाइए.

एक फैन कमेंट करके लिखा है कि  आप लोग मिलकर क्यों नहीं रहते अगर गलती पवन भैया की है तो एक बार आप उनसे बात कीजिए, समाज में आपका और पवन भैया का नाम बदनाम हो रहा है क्या इस पर आपका जरा भी ध्यान नहीं जाता. जिसको बोलने का थोड़ा भी हक नहीं है वह बोल फेंके जा रहा है पवन भैया के ऊपर..क्या यह सब देखने के बाद आपका थोड़ा भी मन नहीं करता उनके साथ खड़े रहने का.

दूसरे फैन ने कमेंट किया है कि आप दोनों के बीच विवाद हो रहा है और तीसरा इंसान मजा उठा रहा है. आज वह जो बोल रहा है यह सुनकर आपको बुरा नहीं लगता, मैं यही बोलूंगा कि जो हुआ सो हुआ आप दोनों एक हो जाइए और दुनिया को दिखा दीजिए कि आप लोग एक हैं.

वहीं एक फैन ने कमेंट किया कि भाभी जी पवन भैया पर कीचड़ उछाला जा रहा है यहां तक कि उनकी मर्दानगी पर सवाल उठाया जा रहा है. आपको बुरा नहीं लगता कि आपके पति के बारे में लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. आप ही बस उनको जवाब दे सकती हैं.

आपको बता दें खेसारी अपने राइटर अखिलेश कश्यप के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने गए थे. जहां उन्होंने खुले मंच से पवन सिंह की मर्दानगी पर सवाल खड़ा कर दिया. वहां से उन्होंने कहा कि ‘हमरा क्षमता बाकी हम हर 9 महीना पर सोहर बजवा दी’, ‘अगर तहरों में क्षमता बा त तु हूं अपना घरे सोहर बजवा द’. इसका मतलब साफ है कि खेसारी लाल यादव सीधे-सीधे पवन सिंह की मर्दानगी को ललकार रहे थे. वह कह रहे हैं कि अगर आप में भी हिम्मत है तो आप अपने घर में बच्चा पैदा करके दिखाइए और सोहर बजाकर दिखाइए.

वहीं अब ज्योति सिंह के नए  पोस्ट के बाद एक बार फिर से पवन सिंह क फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. पवन सिंह के पास कुल मिलाकर बार बार यही ज्योति सिंह को बता रहे हैं कि आप और पवन भैया एक साथ आ जाइएगा औऱ ख़ुशी से मिलकर रहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *