NCB का दावा : सुशांत को गांजा के लिए उकसाती थी रिया चक्रवर्ती…

0
Spread the love

Desk : NCB ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से जुड़े नशीली पदार्थों के संबंध मामले मे अपना मसौदा तैयार कर लिया है. जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोवित समेत आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उसे सुशांत सिंह राजपूत को दिया गया था. लगाए गए आरोपों के अनुसार सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 व दिसंबर 2020 के बीच अपराधिक षड्यंत्र रचा था ताकि समाज और बॉलीवुड में नशीली पदार्थों के वितरण के साथ-साथ खरीद, बिक्री भी कर सकें.

NCB ने कहा है कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर नशीली पदार्थों की तस्करी को वित्त पोषित किया और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीली एवं मनः प्रभावी पदार्थों का इस्तेमाल भी किया था. मसौदा आरोपों के अनुसार इसलिए उनके खिलाफ धारा 27 और 27A समेत एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं जिसमें कहा गया है कि आरोपी संख्या 10 रिया चक्रवर्ती ने आरोपियों सैमुअल मीरांडा, सोविक दीपेश सावंत और अन्य से गांजा प्राप्त किया था. तथा उसे दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिया था. अभिनेत्री ने शोविक और दिवगंत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान भी किया है. मसौदा आरोपों के अनुसार रिया का भाई शोवित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के लगातार संपर्क में था और उसने गांजा और चरस के आर्डर देने के बाद छह आरोपियों से इसे लिया भी था.

यह भी पढ़े : ज्यादा मात्रा में मछली खाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा, जाने कितनी मात्रा में मछली का सेवन करना है सही…

फिलहाल, आरोप तय करने से पहले अदालत को सबसे पहले आरोपियों की दोष मुक्ति याचिका पर फैसला करना होगा. एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश बी जी रघुवंशी ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख तय किया है. चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और एक महीने बाद बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी. वहीं 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उद्योग में नशीली दवाओं के उपयोग की जांच शुरू कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *