Tragic Love Story : बिहार में पंखे से लटकी प्रेमिका तो प्रेमी कूदा छत से राजस्थान में

मोहब्बत में अक्सर लोग साथ जीने के साथ ही एक साथ मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन वही बात जब सच हो जाए तो दिल दहल उठता है. ऐसा ही एक मामला आज सुबह से इंटरनेट और टेलीविजन न्यूज़ की दुनिया में तेजी से viral hota हुआ दिखाई दे रहा है. राज्य के muzzafarpur में बचपन से चले आ रहे प्यार का गुरुवार को दुखद अंत हो गया है. बात-बात में झगड़ा होने के बाद जयपुर में रह रहे प्रेमी ने जब अपने मोबाइल को स्वीच ऑफ कर लिया तो प्रेमिका ने मुजफ्फरपुर में फंदे से लटक कर जान दे दी. वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर प्रेमी ने जयपुर में ही बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी

मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी विवेक कुमार (26) का अफेयर 8वीं क्लास से चल रहा था। दोनों साथ में ओरिएंट क्लब स्थित एक स्कूल में पढ़ते थे। सबकुछ ठीक चल रहा था। दोनों अपनी दुनिया में मस्त थे। इस बीच 4 साल पहले विवेक इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था। वहां से भी दोनों की बातचीत होती रहती थी। अंजलि CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रही थी। खबर के मुताबिक दोनों के बीच कभी-कभी झगड़ा भी होता था। इधर के दिनों में दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। बुधवार रात भी दोनों की एक कॉमन फ्रेंड उनके रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रही थी। तीनों ने रात में कॉन्फ्रेंस कॉल किया था। तभी फिर दोनों में लड़ाई हो गई। विवेक ने कॉल काट दिया। बार-बार ट्राई करने पर उसने फोन बंद कर लिया और सुबह प्रेमिका की मौत की सूचना मिली। इसके बाद गुरुवार दोपहर प्रेमी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी।

अंजलि के फेसबुक एकाउंट से पता चलता है की दोनो के रिश्तों में बीच बीच में उतार चढ़ाव होते रहे हैं, एक पोस्ट में अंजलि लिखती हैं की जज़्बात कभी खत्म नहीं होते, ऐसा कोई दिन नहीं ऐसी कोई जगह नहीं जो तुम्हारी याद मुझे नहीं दिलाती पर , उम्मीद हैं तुम भी मेरे बारे मे सोच रहे होगे. मीलों की दूरी भी बहुत छोटी है. मैं हमेशा तुम्हारा इंतज़ार करूँगी, । ऐसे ही कई और posts भी है.

लोग मोहब्बत में हद से गुजरने की बातें करते हैं. कहते हैं जो भी परेशानियाँ आये हम मिलकर उसका सामना करेंगे और अपने प्यार को अंजाम देंगे पर वही प्यार जब दोनों लोगों की जिंदगीयाँ ही खत्म कर दे तो ऐसे मोहब्बत और साथ में जिंदगी गुजारने की कसमों के मोल का क्या रह जायेंगे. जज़्बात बहुत बड़ी चीज होती है पर वही जज़्बात आपके अपने, कई रिश्ते जिन्हे आप अपने पीछे छोड़ के जा रहे हैं उन के पास आपके लिए भी है. वो भी आपसे उतना ही प्यार करते हैं, वो भी आपके लिए उतना ही तड़पते हैं, अपने एहसास के साथ उनके विश्वास का भी ख्याल कीजिये. दर्द जिंदगी का एक हिस्सा है, उससे लड़ा जाए तो सफलता जरूर मिलती है, कुछ बातें, कुछ चीज़े अपने हाथों में नहीं रहती पर उन चीजों से हार मान जिंदगी खत्म करना कोई अच्छा कदम नहीं है । मोहब्बत के लिए अपनी जिंदगी से भी मोहब्बत कीजिये,