कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी का दावा, माछ – भात फैक्टर दिलाएगा जीत….

0
Spread the love

MUZAFFARPUR : बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 5 दिसम्बर को चुनाव होने वाला है. ऐसे में मुकेश सहनी कि विकासशील इंसान पार्टी में अपना पूरा जोर लगा दिया है. जी हां आपको बता दें कुढ़नी विधानसभा चुनाव में ‘माछ-भात’ फैक्टर को महत्वपूर्ण बताते हुए. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने यह दावा किया है कि यह फैक्टर इस चुनाव में ‘बड़ा खेल’ दिखाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता ‘माछ-भात ‘का भी आयोजन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : नगर निकाय चुनाव मामले में पटना हाई कोर्ट ने टाली सुनवाई, अब चीफ जस्टिस के पास हुआ ट्रांसफर….

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि उनके रोड शो जनसंपर्क अभियान में भीड़ उमड़ रहे हैं. औऱ यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि इस उपचुनाव में वीआईपी को लोगों का साथ मिलेगा साथ ही उन्होंने माछ-भात का मतलब समझाते हुए कहा कि माछ मतलब मल्लाह और भात मतलब भूमिहार है. मुकेश सहनी जनसंपर्क अभियान में मल्लाह औऱ भूमिहार को एक होने का नारा देते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार के समर्थन को लेकर सारे समाज साथ हैं.

आगे सहनी ने कहा कि यह चुनाव भले ही उपचुनाव हो लेकिन इसका परिणाम बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगा आज तक जाती और समाज को बांट कर चुनाव जीता गया है. लेकिन इस उपचुनाव में अति पिछड़े वर्ग की पार्टी समझी जाने वाली वीआईपी ने भूमिहार समाज से आने वाले युवा चेहरे को मैदान में खड़ा किया है और कुर्मी उपचुनाव में सारे समाज के लोगों का साथ वीआईपी को मिल रहा है.

साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि सबसे गौर करने वाली बात तो यह है कि 7 दलों का महागठबंधन और भाजपा आज वीआईपी को हराने के लिए जी लगाकर मेहनत कर रहे हैं. वीआईपी जनता के बल पर चुनाव मैदान में खड़ी हुई है. उन्होंने वीआईपी के जीत का दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव का परिणाम सबको अच्छी तरह से मालूम है. बस अब जीत और हार के अंतर को कम और अधिक करने की लड़ाई बची है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से टिकट देकर परिवार का सम्मान बढ़ाया है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और अब जनता के ऊपर ही सब कुछ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *