कुढ़नी विधानसभा पर उपचुनाव लड़ेंगे मुकेश सहनी, 16 नवंबर को करेंगे नामांकन दर्ज……

Bihar : बिहार में 2 विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. जिसके बाद से अब कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. कुढ़नी विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी ने पहले से तो दावा किया ही था. अब उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह 16 नवंबर को कुढ़नी सीट के लिए वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों के अंदर चुनावी रणनीति तय कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में पूरी मजबूती के साथ वह मैदान में उतरेंगे और चुनाव में जीत भी दर्ज करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 16 नवंबर को वह अपना नामांकन दर्ज करेंगे. पूर्व विधायक अनिल सहनी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी लगाई है 2 से 3 दिनों के भीतर यह बिल्कुल साफ हो जाएगा कि कुढ़नी उपचुनाव होगा या नहीं होगा. लेकिन चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े : मोकामा से RJD की नीलम देवी की बड़ी जीत, गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा….
आगे उन्होंने कहा कि हम या नहीं चाहेंगे कि चुनाव हो लेकिन अगर चुनाव होता है तो इसको लेकर फैसला किया जाएगा. कुढ़नी में किस तरह से चुनाव लड़ना है वहां का क्या समीकरण होता है या तीन से चार दिनों में बिल्कुल साफ हो जाएगा. महागठबंधन और बीजेपी की तरफ से किस को अपना प्रत्याशी बनाया जा रहा है, यह भी देखना होगा. दूसरे दल कौन सा कार्ड खेलते हैं उस हिसाब से बीआईपी भी अपना कार्ड खेलेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद लड़ेंगे या कोई और उम्मीदवार होगा यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा पार्टी के भविष्य को देखते वही आगे निर्णय लिया जाएगा.