मुकेश सहनी के लिए भाजपा के तीखे बोल

0
Spread the love

बिते दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. इस इतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक व भाजपा समर्थक फुले नहीं समा रहें ओर तरह तरह की बयान बाज़ी कर रहें है. तो दूसरे तरफ उधर उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे वीआईपी अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी को जीत तो हासिल नहीं हुई लेकिन बिहार में अब उनके मंत्री पद की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. ऐसे में भाजपा तरह तरह के तंज कस रहें.

अब इधर बिस्फी से बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल मुकेश सहनी की उनकी पद पर इस्तीफा चाहते हैं ऐसे में उन्होंने मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग कर दी है। उन्होंने मुकेश सहनी से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आज बिहार विधानसभा में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एक सहयोगी दल के रूप उन्होंने यूपी में जैसे मर्यादा को उन्होंने लांघा है. वो रिजेक्टेड थे, एमपी का चुनाव हार गये, एमएलए का चुनाव हार गये. तब भी बीजेपी ने उन्हें मंत्री बनाया. हमारे पार्टी में बहुत सहनी हैं, अब मुकेश सहनी को खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

साथ ही भूषण ठाकुर बचौल ने मुकेश सहनी की पार्टी में कुछ ख़ास जगह ओर ज़रूरत नहीं बताई उलटा ये कह उनके छोड़ने से सरकार नहीं गिर जाएगी. भूषण ठाकुर बचौल एबी नहीं रुकें उन्होंने आगे हमारी पार्टी और अमित शाह जल्द ही सहनी पर कोई बड़ा फैसला लेंगे. अगर वो लालू के विचारधारा के हैं तो क्यों पीठ में छुरा घोंपने की बात कह कर एनडीए में आ गये थे. उनके जाने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बचौल ने कहा कि उनके दुबारा विधान पार्षद बनने के कम चांस हैं. बीजेपी विधायक ने कहा है कि मुकेश साहनी हवा में चले गए हैं और अब आगे वह बिहार में मंत्री भी नहीं रहेंगे. बचौल ने कहा है कि मुकेश सहनी को मंत्री नहीं रहने देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि हम उनकी पार्टी में अब तोड़फोड़ मचाएंगे. हमलोग पुरजोर विरोध करेंगे. बीजेपी नेतृत्व से मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने की मांग करेंगे. हलाकी भूषण ठाकुर बचौल के इस बात पर भाजपा के बाकी नेता से कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं आई.

दरअसल मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शाम दाम दंड भेद हर प्रयास किया था पर वे मुँह के बल गिर गए. हाल तो ये था कि वे उत्तर प्रदेश में घूम घूम कर लोगों से ये अपील कर रहे थे कि बीजेपी को हर हाल में हरायें. लेकिन गुरूवार को चुनाव परिणाम आने के बाद मुकेश सहनी और उनकी पार्टी दोनों सदमे में पड़ी दिख रही है. बिहार के पड़ोसी राज्य में मुकेश सहनी के सारे दांव और दावे सुपर फ्लॉप साबित हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी जिन 53 सीटों पर चुनाव लड़ी उसमें से 19 सीट पर उसके उम्मीदवार को एक हजार वोट भी नहीं मिला. भाजपा की भारी जीत ओर मुकेश सहनी की शिकस्त हुई. भाजपा को लेकर जो मुकेश सहनी ने जनता को भरकाया उस पर भूषण ठाकुर बचौल का गुस्सा फुट गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *