आरक्षण के मामले पर मुकेश सहनी ने बीजेपी पर किया हमला, नीतीश कुमार को परेशान करने के लिए हो रही साजिश….

Patna: अति पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने को लेकर बीजेपी लगातार षड्यंत्र रच रही है. खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परेशान करने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है. जी हां यह हमारा कहना नहीं है, बल्कि विकास से इंसान पार्टी (वीआईपी ) के प्रमुख मुकेश सहनी का कहना है. सन ऑफ मल्लाह के नाम से पहचाने जाने वाले मुकेश सहनी ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है.
यह भी पढ़े : नीतीश की शराबबंदी को हाईकोर्ट ने बताया पूरी तरह फेल, कहा – युवा हो गए हैं बर्बाद….
दरअसल बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि अति पिछड़ा समाज को परेशान करने के लिए बीजेपी द्वारा साजिश रची जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण समाप्त करने को लेकर भाजपा षड्यंत्र रच रही है. आने वाले समय में इसका पर्दाफाश वे स्वयं ही कर देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके लिए वह आंदोलन भी करेंगे आने वाले समय में बीजेपी की पोल खुद ही खुल जाएगी.
वहीं जब मीडिया ने बिहार में 2 सीटों को गोपालगंज, मोकामा, विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में वीआईपी की भूमिका पर मुकेश सहनी से सवाल पूछा तो मुकेश सहनी पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि जो प्रत्याशी भाजपा को हराएगी वीआईपी उसको ही अपना पूरा समर्थन देगी.