सास ने वृद्धाश्रम जाने से किया इंकार तो बहू ने ईंट से फोड़ा सर…

MOTIPUR : बिहार के मोतीपुर से एक मामला सामना आया है जहां एक बहू ने अपने विधवा सास का सिर ईंट से फोड़ कर जान से मारने की कोशिश की. मामले को लेकर बताया जा रहा कि सास ने वृद्धाश्रम जाने से इनकार करने पर बहू ने यह घिनौना काम किया. जिसके बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने एस केएमसीएच रेफर कर दिया है.
बता दे, घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हरौना गांव का है. जहां पीड़िता शकुंतला देवी ने मोतीपुर थाने में अपनी बहू पूजा देवी, बहू की मां पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर नाग निवासी हेमा देवी, पिता अंजनी सिन्हा और बहू के भाई अभिषेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मिली जानकरी के अनुसार कहा गया है कि घटना की सुबह वह सोई थी. उसी समय सभी दरवाजा बंद कर बहू पूजा देवी ने उनके सिर पर ईंट से हमला कर दिया. पीड़िता विधवा शकुंतला ने कहा है कि उनकी बहू और उसके मायके वाले उसपर वृद्धाश्रम में जाकर रहने का दबाव बनाते हैं. इनकार करने पर पूर्व में भी बहू उनपर कई बार हमला कर चुकी है. वहीं घटना के समय उनका पुत्र घर पर नहीं था.