मिलिए पंचायत 2 में फौजी कि भूमिका निभाने वाले राहुल पांडे से…

0
Spread the love

Desk: बिहार कला और संस्कृति का धरोहर है. यहां के लोगों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर अलग पहचान बनाई है. हर क्षेत्र में बिहार के लोगों ने अपनी प्रतिभा से दुनिया वालों को कायल कर दिया है. अब इसी क्रम में बिहार के एक नए कलाकार का नाम जुड़ गया हैं, जिन्होंने अपने प्रतिभा  के दम पर टेलीविज़न जगत में अपनी पहचान बनाई हैं.

हम बात कर रहें हैं बिहार के शिव स्वरूप की जिन्होंने amazone prime पर आयी वेब सीरीज पंचायत 2 में  फौजी राहुल पांडे किरदार निभाया हैं. एक फौजी के क़िरदार में निखर कर सामने आए शिव ने सभी दर्शकों की आंखें नम कर दी है.

निजी जीवन
वहीं शिव स्वरूप के निजी जीवन की बात करें तो शिव बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. शिव ने कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के डीएवी स्कूल से की है. इसके बाद वह परिवार के साथ दिल्ली बस गए थे. आगे की पढ़ाई उन्होंने वहीं से पूरी की थी. 12वीं के बाद शिव ने इंजीनियरिंग की ड्रिगी ली, और कर्नाटक के तुमकुर से उन्होंने बीई इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का कोर्स किया. इस दौरान उन्होंने थिएटर में काम करना भी शुरू कर दिया था. शिव ने लिफ्ट और नरसंहार जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं.

बता दे, शिव स्वरूप सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं. आए दिन अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह पंचायत 2 की शूटिंग की फोटोज भी शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर अपने ऑनस्क्रीन पिता फैसल मलिक उर्फ प्रहलाद पांडे के साथ फोटो शेयर कर शिव ने लिखा, ‘मेरे लिए यह पिता की तरह हैं और हमेश रहेंगे. मेरा जो आपके साथ रिश्ता है वही लोगों ने पर्दे पर देखा. सबसे विनम्र और बड़े दिल के एक्टर जिनसे मैं मिला. आप एक बेहतरीन अभिनेता हैं. आप दिल जीत रहे हैं, जिसमें आप हमेशा से माहिर हैं. आपके साथ फ्रेम शेयर करने पर मुझे गर्व हो रहा है।’

वहीं सीरीज की बात करें तो पंचायत के दूसरे सीजन ने दर्शकों को खूब हंसाया लेकिन, आखिरी एपिसोड में हर फैन की आंखों में आंसू आ गए. उप प्रधान प्रहलाद पांडे का बेटा राहुल पांडे के शहीद होने के बाद पूरा गांव गमगीन हो जाता है. राहुल पांडे का किरदार एक्टर शिव स्वरूप ने निभाया है. केवल तीन एपिसोड में नजर आए शिव स्वरूप ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है.

वहीं पंचायत सीजन 2 को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं. सीजन 2 में जीतेंद्र कुमार सचिव अभिषेक त्रिपाठी, चंदन रॉय सहायक सचिव के रोल में हैं. नीना गुप्ता ने मंजू देवी, रघुवीर यादव ने प्रधान ब्रज भूषण दुबे और फैसल मलिक उप प्रधान प्रहलाद पांडे के किरदार में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *