मांझी कहा तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर अकेले फैसला नहीं कर सकते नीतिश, महागठबंधन के बाकी दलों से भी राय लेना जरूरी…..

0
Spread the love

Patna: बिहार में अब चाचा और भतीजी की सरकार है और चाचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को हर दिन आगे बढ़ाने की बात खुलेआम कर रहे हैं. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए यह बताना बिल्कुल नहीं भूलते कि अब उन्हीं को आगे बढ़ाना है. तेजस्वी के नेतृत्व की तरह भले ही नीतीश कुमार इशारा करते हो. लेकिन महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों को उनकी यह बात बिल्कुल रास नहीं आ रही है. बता दे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के इस बयान पर अपना ऐतराज जताया है. मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार अकेले तेजस्वी के नेतृत्व की बात नहीं कर सकते. इसके लिए उन्हें महागठबंधन में शामिल दूसरे घटक दलों से भी राय लेनी चाहिए. इतना ही नहीं मांझी ने जल्द से जल्द कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाने वाली मांग को भी दोहराया है.

वही जीतन राम मांझी ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह एनडीए में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. उनके खिलाफ भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. दरअसल पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कहा था कि अब तेजस्वी यादव को ही बढ़ावा देना है. जिसके बाद नीतीश के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा था कि महागठबंधन में सभी पार्टियों को बैठकर तय करना चाहिए कि क्या करना है क्या नहीं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. नीतीश कुमार ने एक बार हमसे पूछ लिया होता लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने यह बयान दिया है.

वहीं अब जितना माझी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सफाई पेश करते हुए कहा है कि कुछ पोर्टल और मीडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं. लेकिन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नीतीश कुमार के साथ हैं उनका जो भी निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे. रही बात तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की तो इसे लेकर कोऑडिशन बैठक के माध्यम में घोषणा अगर होगी तो यह सही रहेगा.

यह भी पढ़े : बीपीएससी में परीक्षा पैटर्न में क्या बड़ा बदलाव, नेगेटिव मार्किंग शुरू….

आपको बता दे जितना मांझी ने कहा था कि महागठबंधन में हम और कई पार्टियों ने यह बात रखी थी कि को ऑडिशन कमेटी बननी चाहिए. महागठबंधन की सभी पार्टियां यह तय करेगी कि आगे की रणनीति क्या होगी. दुर्भाग्यवश अभी तक ऐसा नहीं हुआ है इसलिए तेजस्वी को बढ़ावा देना महागठबंधन का निर्णय नहीं कहा जाएगा बल्कि इसे नीतीश कुमार का व्यक्तिगत फैसला माना जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *