राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले मांझी ने की बड़ी मांग,  एनडीए में मच गया हड़कंप …

0
Spread the love

PATNA: बिहार मे राज्यसभा की 5 सीट पर चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर बिहार की राजनीती मे खलबली  है. इसी क्रम में बिहार की 5 राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में एक सीट की मांग पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी के लिए की है. उनकी इस मांग के बाद एनडीए में हलचल होना स्वाभाविक है. दिल्ली पहुंचे जीतनराम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी राज्यसभा चुनाव में बतौर NDA के घटक दल होने के नाते एक सीट की मांग वे कर रहें हैं.अग राज्यसभा संभीव नहीं होता है तो विधान परिषद में एक सीट दी जाए.

साथ ही एक सवाल के जवाब में जीतनराम मांझी ने कहा कि शरद यादव जैसे नेताओं को राज्यसभा जरूर जाना चाहिए. शरद यादव पार्टी विशेष से ऊपर हैंय़तत्काल वे आरजेडी के साथ हैं तो आरजेडी को उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए. इससे पहले जीतनराम मांझी के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने कहा था कि आरजेडी को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी की राज्यसभा भेजना चाहिए.

बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने मंदिर के पुजारियों के लिए वेतन जी मांग की थी isko लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि वे उनकी मांग से सहमत नहीं हैं. मठ एवं मंदिर को धार्मिक न्यास बोर्ड से पैसा जाता ही है. ऐसे में पुजारी को सरकार सैलरी दे यह सही बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *