जमीनी विवाद मामले में माले कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या…..

Sasaram : रोहतास जिले के काराकाट में जमीनी विवाद को लेकर माले के सक्रिय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जी हाँ आपको बता दें वारदात को अंजाम देने का आरोप माले कार्यकर्ता के रिश्तेदारों पर लगा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव का है.
बता दे मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना के वरुणा गांव के निवासी भैयाराम पासवान के रूप में की गई है. जो माले का सक्रिय कार्यकर्त्ता था. ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक दयाराम पासवान का गांव में उसके रिश्तेदारों से पुराना भूमि विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आज दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दयाराम जान बचाने के लिए कराकाट थाना क्षेत्र के मुंशी गांव के बधार में पहुंच गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे गोली मार दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग है जारी, चौकाने वाले आ सकते हैं परिणाम…..
घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद वहां पहुंची पुलिस और मृतक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में माले के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे.