अवैध खनन कर रहे थे माफिया, DM ने छापेमारी कर जब्त किया पोकलेन और ट्रक…

Bhojpur: भोजपुर मे अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी दलबल के साथ सोन नदी सेमरा घाट पहुंचे. जहां छापेमारी कर उन्होंने मौके से कई ट्रक और पोकलेंन को बरामद किया है.
बता दे, मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष जांच और छापामारी के दौरान 53 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त कर उनके विरुद्ध कानूनी एवं जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बालू के अवैध भंडारण और परिवहन के लिए दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है. जहां उक्त के अतिरिक्त भोजपुर जिलान्तर्गत अवैध बालू खनन एवं भंडारण के कई अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं इस छापामारी के दौरान अवैध बालू के भंडारण और परिवहन को चिन्हित करने के लिए ड्रोन से मदद ली गयी. साथ ही आगे भी अवैध बालू के भंडारण और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. ताकि इस कार्य में संलिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए.