लालू का पार्टी के सदस्यों को सख्त हिदायत, बड़े मामलों पर सिर्फ बोलेंगे तेजस्वी…

Delhi: दिल्ली में आज राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक का पहला दिन था
जिसमें तेज प्रताप और श्याम रजक का मामला चर्चा का विषय बना रहा. वही तेज प्रताप और श्याम रजक प्रकरण के बाद से पार्टी में गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसी क्रम में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सख्त हिदायत दी है. जी हां लालू प्रसाद ने बिना सोचे – समझे कुछ भी बोलने वाले पार्टी के नेताओं को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि अब पार्टी में राजद के नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दे पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही आगे से बोलेंगे, दूसरे नेताओं को कहीं भी बोलने की इजाजत नहीं होगी.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी की एकता भी बढ़ रही है और एकता में ही ताकत है और इसी में सबकी भलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी इधर-उधर झांकने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. कुछ भी बोलने से पहले सभी को संभलकर सोच कर बोलना चाहिए. इसी के साथ लालू प्रसाद ने ऐलान किया कि अब किसी भी बड़े मामले पर राज्य की ओर से सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगें. किस के मुंह से क्या निकल जाएगा और मामला कहां गड़बड़ हो जाएगा. इसलिए पार्टी ने यह तय किया है कि आगे से जो भी नीतिगत मामले हैं या जो भी समस्या है उस पर सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. इसके अलावा पार्टी के किसी भी सदस्य को बोलने की इजाजत नहीं है.