लालू की शेरनी बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ हो रही तारीफ, निशिकांत दुबे और गिरिराज सिंह ने की तारीफ….

Bihar : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की चर्चा चारों तरफ हो रही है. रोहिणी आचार्य एक ऐसी शख्सियत बन चुकी है. जिनकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि ऐसे लोग भी अब रोहिणी आचार्य के फैन हो गए हैं. जो पहले उनका सियासी विरोध किया करते थे. चाहे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे हो या केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सब रोहिणी की तारीफ कर रहे हैं. जीतन राम मांझी की बहू ने भी रोहिणी के हिम्मत को सराहा है.
दरअसल निशिकांत दुबे ने रोहिणी आचार्य की तारीफ करते हुए कहा है कि मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी है. आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ाई करने का दिल कर रहा है. मेरी नानी हमेशा कहा करती थी बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी गर्व है आप पर, आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए. इसके साथ ही जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तो प्रण ही ले लिया है कि अब वह कभी भी रोहिणी आचार्य पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा है कि बहन मै आज प्रण लेती हूं कि तुम्हारे ऊपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया है. वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मैं बस इतना ही कहूंगी कि जल्द स्वस्थ हो जाओ. वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगते.
विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट कल सिंगापुर में हुआ था. जिसके बाद लालू यादव को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. हालांकि कल ही लालू यादव को होश आ गया और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. आपको बता दें लालू यादव की बेटी ने उन्हें किडनी डोनेट किया है अब लालू यादव और रोहिणी दोनों ही स्वस्थ हैं. लालू के ऑपरेशन के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ परिवार के कई अन्य सदस्य सिंगापुर के अस्पताल में मौजूद थे.