बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, नियुक्ति घोटाले की जांच कर सकती है ED…

PATNA: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली है. चारा घोटाले मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लालू को राहत मिली थी लेकिन अब रेलवे नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले में एक बार फिर लालू फंसते दिख रहे हैं. बता दे सीबीआइ के बाद ED इस मामले की जांच कर सकती है. दरअसल यह पूरा मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ता दिख रहा है, ऐसे में कहा जा रहा है कि ED इस मामले को लेकर कार्रवाई कर सकती है.
बता दें ED पहले से लालू प्रसाद के कार्यकाल में हुए रेलवे टेंडर घोटाले की जांच कर रही है. इस मामले में पटना के रूपसपुर में लालू प्रसाद की जमीन जब्त हो चुकी है. वहीं IRCTC टेंडर घोटाले के बाद सीबीआइ ने रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने के मामले में नया केस दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद CBI की टीम ने लालू और उनके परिवार से जुड़े लोगों के 16 ठिकानों पर पिछले दिनों छापेमारी की थी.
वहीं इस मामले में सीबीआइ ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के आलावे अवैध रूप से रेलवे में नौकरी पाने वाले 12 लोगों को आरोपित बनाया है. संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में भी ED लालू फैमिली पर शिकंजा कस सकती है. ED ने अगर जांच शुरू की तो लालू और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं.