लालू की अबकी होली जेल में ही?

जैसा की आप जानते है चारा घोटाला मामले के मुख्य आरोपी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त CBI कोर्ट के फैसले के अनुसार जेल में सजा काट रहें है.लालू प्रसाद यादव से जुड़ी इस वक़्त एक बड़ी खबर ये आ रही है की राजद सुप्रीमो की जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. आज की सुनवाई में कोर्ट ने लालू को जमानत नहीं दी. अब केस से जुड़ी अगली सुनवाई आगामी 1 अप्रैल को होगी. यानी लालू प्रसाद यादव को अबकी होली जेल में ही मनानी होंगी.
दरअसल लालू के जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हलाकी कोर्ट ने साफ साफ याचिका ख़ारिज नहीं की बल्कि अगली सुनवाई की तारीख दी है.

सुनवाई के दौरान मामले की निकरानी करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लोअर कोर्ट का रिकॉर्ड मंगाने का निर्देश दिया है. साथ ही अदालत ने कहा कि अगर सीबीआई लालू की जमानत याचिका पर जवाब देना चाहती है तो कोर्ट में दाखिल कर सकती है. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 1 अप्रैल की दी है.
आपको ये बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, पर इस सुनवाई पर कोर्ट की ओर से साफ फ़ैसला नहीं आया. कोर्ट ने सुनवाई टाल दी. लालू अभी रांची जिले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता हैं. जबकि आपको बता दे की लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है. ऐसे में उन के परिवार वालो को उम्मीद थी की उन्हें कोर्ट से राहत मिलेगी.
साथ ही साथ उन के परिवार और समर्थकों को उम्मीद थी कि कोर्ट से उनकी उम्र, बीमारी आदि को देखते हुए राहत मिल सकती है और लालू इस बार सबके साथ होली मनाने बाहर आ सकते हैं. लेकिन कोर्ट के सुनवाई टाल देने से सभी मायूस हो गए हैं. लालू की गैर मौजूदगी में इस बार भी होली पर राबड़ी आवास में सन्नाटा पसरा रहेगा. अब लालू का अप्रैल का इंतज़ार करना होगा.