लालू और नीतीश करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, 25 सितंबर को दिल्ली में बातचीत होनी तय…

Patna: बिहार के सियासी गलियारे से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. लालू यादव नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे यह खबर तो काफी पहले ही आ चुकी थी लेकिन अब यह मुलाकात कब होगा इसका समय तय हो गया है.
बता दे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 सितंबर को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे ऐसा बताया जा रहा है कि यह मुलाकात शाम करीब 6:00 बजे होगी. चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर हरियाणा में जिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसमें विपक्षी दलों के साथ-साथ नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम विपक्षी दलों के नेता शरीक होंगे.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं. पिछले दिनों तीन दिवसीय दौरे पर वह दिल्ली पहुंचे थे. और राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. लेकिन उस समय स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी विदेश यात्रा पर थी. और उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब 25 सितंबर को लालू और नीतीश एक साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.