अमित शाह की बिहार यात्रा पर बोले ललन सिंह, माहौल बिगाड़ने आ रहे अमित शाह…

Patna : चार दिन के बाद 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल के पूर्णिया में बड़ी जन सभा करने जा रहे हैं. जहां से वह बिहार सहित प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजाने वाले हैं. जिस तरह से भाजपा की तरफ से सभा की तैयारीयां की जा रही है, उसके बाद यह माना जा रहा है कि सीमांचल इलाके में इसका बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के इस दौरे ने बिहार की सियासत को अब धीरे-धीरे गरमाना शुरू कर दिया है. जी हां बिहार में भले ही मानसून ने जोड़ पकड़ लिया हो लेकिन सियासी तफ्तीश धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. अमित शाह के बिहार के दौरे और मिशन सीमांचल को लेकर जदयू अब ज्यादा हमलावर दिखाई दे रही है. आपको बता दे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले ही इस बात का ऐलान कर दिए हैं कि हमेशा के दौरे के बाद सीमांचल में महागठबंधन की कई रैलियां आयोजित होने वाली है.
यह भी पढ़े : झारखंड की महिला का पटना में दानिश रिजवान ने किया रेप, जानें पूरा मामला….
विदित हो जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह आज बाढ़ के अलग-अलग इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा है.कि सीमांचल में अमित शाह का कार्यक्रम होने वाला है बिहार में किस तरह माहौल बिगाड़ने की साजिश चल. रही है इसका अंदाजा लोगों को पहले से ही मिल गया है बीजेपी हिंदू मुस्लिम की बातें करने में माहिर है. और इसलिए दौरे और बाकी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस सब में सचेत रहने की आवश्यकता है. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी का यह खेल अब चलने वाला नहीं है.