BSSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले ललन सिंह, कहा – पहली बार थोड़ी हुआ है, होता ही रहता है…

0
Spread the love

Patna : बिहार की राजधानी पटना में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की सभी पारियों की परीक्षा रद्द करने को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसी दौरान पुलिस में अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज किया. इस विषय को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है. जी हां जदयू अध्यक्ष ने कहा कि ‘कोई पहली बार थोड़ी ना लाठीचार्ज हुआ है, होता ही रहता है, कोई नई बात नहीं है’.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कहां लाठीचार्ज हुआ है इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से सभी को विरोध करने की आवश्यकता है. लेकिन यदि कोई कानून को तोड़ने का प्रयास करेगा तो हम लोग और हमारी सरकार में शामिल लोग कानून को स्थापित करने में लगे रहेंगे. यदि छात्रों पर लाठीचार्ज हुई है तो इसमें कोई बहुत बड़ी बात तो नहीं है. ऐसा तो नहीं है कि देश में पहली बार कहीं लाठीचार्ज हुआ है बिहार में किसी को भी कोई कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़े : DGP भट्टी ने 2 आईपीएस अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारियां, वामपंथी और इंटरेस्टेड गिरोह के खिलाफ होगा ऑपरेशन तेज….

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि नेता का तो काम ही है बोलना. उसके नाम और पद के आगे नेता लग गया है तो वह कुछ ना कुछ बोलेगा ही, तभी तो पता चलेगा कि वह नेता है. इसलिए वह जहां तहां जाकर बोलते दिखाई देते हैं. उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. छात्रों ने आज मार्च का आह्वान किया था. इसी के अंतर्गत छात्रों ने मार्च भी निकाला था. मार्च के दौरान अभ्यार्थी डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे और पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान छात्रों को आगे बढ़ने से पुलिस रोक दी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस से बात कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाने की स्थिति हो गई. पुलिस के लाठीचार्ज से कुछ छात्र जख्मी भी हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *